ETV Bharat / state

जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील, निबंधन के लिए जारी किया लिंक - जमशेदपुर कोरोना केस खबर

जमशेदपुर में लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. इसके तहत प्रशासन ने निबंधन के लिए लिंक भी जारी किया है.

district-administration-appealed-people-to-donate-plasma-in-jamshedpur
जमशेदपुर में प्लाज्मा दान करने की अपील
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:35 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने कोरोना सक्रंमण से ठीक होने वाले लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. बकायदा इसके लिए निबंधन के लिए एक लिंक जारी किया गया है. यह लिंक http://plasmajsr.aiwa4u.com पर निबधंन कराने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-सीएसपी संचालक से 2.60 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इसके अलावा कुछ शर्तों के बारे मे उल्लेख किया गया है, जिसके मुताबिक वैसे लोग जो हाल के दिनों में कोरोना सक्रंमण से मुक्त हो चुके हो और जिनकी आयू 18-50 वर्ष तक हो उनका वजन पचास किलो से ज्यादा हो. इसके अलावा किसी तरह के बीमारी का उपचार नहीं चल रहा हो और कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हुई है. 14 दिन पूरे हो चुके हो तथा अन्य निर्धारित मानक का जांच प्लाज्मा डोनेट करने समय लॉटरी में की जाएगी. इसके लिए उपसमाहर्ता स्मिता नगेसिया 8709639832या ब्लड बैंक में किया जा सकता है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने कोरोना सक्रंमण से ठीक होने वाले लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. बकायदा इसके लिए निबंधन के लिए एक लिंक जारी किया गया है. यह लिंक http://plasmajsr.aiwa4u.com पर निबधंन कराने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-सीएसपी संचालक से 2.60 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इसके अलावा कुछ शर्तों के बारे मे उल्लेख किया गया है, जिसके मुताबिक वैसे लोग जो हाल के दिनों में कोरोना सक्रंमण से मुक्त हो चुके हो और जिनकी आयू 18-50 वर्ष तक हो उनका वजन पचास किलो से ज्यादा हो. इसके अलावा किसी तरह के बीमारी का उपचार नहीं चल रहा हो और कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हुई है. 14 दिन पूरे हो चुके हो तथा अन्य निर्धारित मानक का जांच प्लाज्मा डोनेट करने समय लॉटरी में की जाएगी. इसके लिए उपसमाहर्ता स्मिता नगेसिया 8709639832या ब्लड बैंक में किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.