जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर अलग-अलग सामाजिक संगठन से जुड़े लोग परोपकार का कार्य करते हैं. इसके तहत जमशेदपुर में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से मानव सेवा की दिशा में अनूठी पहल शुरू की गई है. केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि सभी पूजा कमेटी की ओर से गरीब बच्चों और उनके परिवार के बीच वस्त्र और मुफ्त अनाज का वितरण किया गया.
पहले चरण में 300 बच्चों के बीच वस्त्र और अनाज का वितरणः शारदीय नवरात्रि में महाचतुर्थी के पावन मौके पर इसकी शुरुआत जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने की है. कमेटी की ओर से पहले चरण में लगभग 300 बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी मानव सेवा से जुड़े कार्य किए जाएंगे.
गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयासः इस संबंध में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अचीनतम गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल है. ऐसे में गरीब परिवार के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी ने बुधवार से इसकी शुरुआत की है. साथ ही प्रत्येक दुर्गा पूजा कमेटी से अपील की गई है कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करें, जिससे वे भी उत्साह के साथ पूजा का आनंद उठा सकें.
जमशेदपुर में 325 लाइसेंसी पूजा समितियां हैंः आपको बता दें कि जिले में 325 लाइसेंसी पूजा समितियां हैं, जबकि अतिरिक्त की संख्या 75 हैं. अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रयास है कि प्रत्येक पूजा समिति कम से कम पांच गरीब परिवारों और बच्चों के बीच नए वस्त्र और अनाज का वितरण करे.