ETV Bharat / state

कोडरमा डीसी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 11:50 AM IST

कोडरमा में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने लोगों से टीकाकरण अभियान में टीका लगवाने की अपील भी की.

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश

कोडरमा: कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. बता दें कि बागीटांड के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उपायुक्त की ओर से कोरोना वायरस के दूसरी लहर से बचाव के लिए संक्रमित लोगों के इलाज, जांच, बेड, रखरखाव, साफ-सफाई समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- रांची: कोविड टेस्ट ने बढ़ाई नागरिकों की परेशानी, निजी लैब्स के नंबर मिल रहे स्विच ऑफ

उपायुक्त रमेश घोलप ने नगर प्रशासक, नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर की समुचित साफ-सफाई के साथ समय-समय पर सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन को कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिला और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रुम का संचालन करने का भी निर्देश दिया गया.

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश

उपायुक्त की जिलेवासियों से अपील

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार से पैनिक न हो. आपकी सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य रुप से करें. उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों को अपने-अपने अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रखना है, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. अनुमंडल पदाधिकारी और सिविल सर्जन को जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
उपायुक्त ने लोगों से की टीका लगवाने की अपील

वैक्सीनेशन अभियान में टीका जरुर लगाएं

उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए टीकाकरण केंद्र में आकर टीका जरुर लगवाएं.

कोडरमा: कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. बता दें कि बागीटांड के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उपायुक्त की ओर से कोरोना वायरस के दूसरी लहर से बचाव के लिए संक्रमित लोगों के इलाज, जांच, बेड, रखरखाव, साफ-सफाई समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- रांची: कोविड टेस्ट ने बढ़ाई नागरिकों की परेशानी, निजी लैब्स के नंबर मिल रहे स्विच ऑफ

उपायुक्त रमेश घोलप ने नगर प्रशासक, नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर की समुचित साफ-सफाई के साथ समय-समय पर सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन को कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिला और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रुम का संचालन करने का भी निर्देश दिया गया.

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश

उपायुक्त की जिलेवासियों से अपील

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार से पैनिक न हो. आपकी सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य रुप से करें. उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों को अपने-अपने अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रखना है, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. अनुमंडल पदाधिकारी और सिविल सर्जन को जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत

Deputy Commissioner inspects covid care Center in koderma
उपायुक्त ने लोगों से की टीका लगवाने की अपील

वैक्सीनेशन अभियान में टीका जरुर लगाएं

उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए टीकाकरण केंद्र में आकर टीका जरुर लगवाएं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.