जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडलस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राइज से नवाजा गया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने बालिका वर्ग की विजेता और बालक वर्ग के उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी और कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि, सरायकेला खरसावां जिला के अर्जुन स्टेडियम में 14 और 15 सितंबर को प्रमंडलस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें कोल्हान के तीनों जिले से बालिका और बालक वर्ग की कुल 6 टीमों ने भाग लिया था. दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला की बालिका टीम चाईबासा की टीम को 4-1 से टाईब्रेकर में हराकर विजेता बनी.
ये भी पढ़ें- रांची में विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां पूरी, मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार
वहीं, बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम को सरायकेला खरसावां से टाई ब्रेकर में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. जिला उपायुक्त ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि खेल में हार-जीत एक हिस्सा होता है, लेकिन खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है. उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि फुटबॉल के बड़े मैच को देखें उससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि कमल क्लब के जरिए सभी क्षेत्र के खिलाड़ियों का चयन किया गया है. कोशिश है कि खेल के जरिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का एक बेहतर अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि सभी खिलाड़ियों को 1 हजार रुपए अनुदान राशि भी दी जाएगी.