जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट में शनिवार दोपहर 12:30 बजे टेस्टिंग ट्रैक पर हुई दुर्घटना में ऑपरेटर अरुण कुमार की मौत हो गई थी. मामले को लेकर रविवार को उप मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष सिन्हा ने प्लांट पहुंच कर घटनाक्रम की जांच की है. उन्होंने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए 48 घंटे के अंदर मामले से संबंधित सभी कागजातों को उपलब्ध करने का निर्देश दिए हैं.
टेस्टिंग ट्रैक पर ऑपरेटर को दूसरे वाहन ने मार दी थी टक्करः बताया जाता है कि शनिवार दोपहर 12:35 बजे टाटा मोटर्स प्लांट स्थित टेस्टिंग ट्रैक पर एक विशेष वाहन चलाकर टेस्टिंग की जा रही थी. इस बीच वाहन के पहिए में खराबी आने के बाद ऑपरेटर अरुण कुमार सीनियर मैनेजर अनिल कुमार के साथ मरम्मत कार्य कर रहा था. तभी टेस्टिंग ट्रैक पर एक दूसरे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें ऑपरेटर अरुण कुमार के सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि मौके पर मौजूद सीनियर मैनेजर अनिल कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुए थे. कंपनी प्रबंधन ने घायलों को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया था. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था. जहां गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के क्रम में ऑपरेटर अरुण कुमार की मौत हो गई, जबकि अनिल कुमार इलाजरत है. उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
कारखाना अधिनियम के तहत हो सकती है दंडात्मक कार्रवाईः जांच के संबंध में उप मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया है कि रविवार दोपहर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जहां कंपनी के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी राहुल वाडिया से पूछताछ की गई और उन्हें मामले से संबंधित सभी कागजातों को 48 घंटे के अंदर सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है. उप मुख्य कारखाना निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में प्रबंधन से वाहन के हेल्थ सर्टिफिकेट, टेस्टिंग ट्रैक पर दूसरा वाहन चला रहे ड्राइवर का सर्टिफिकेट, ड्राइवर की मेडिकल जांच और टेस्टिंग ट्रैक पर आने से पूर्व वाहनों जांच संबंधित सभी कागजातों की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि खामी पाए जाने पर कारखाना अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.