जमशेदपुर: कोविड-19 काल में दुर्गा पूजा को लेकर सरकार की ओर गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसमें बदलाव को लेकर जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा.
इस संबंध में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के सचिव अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार में दुर्गा पूजा को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है, उसका जमशेदपुर के सभी पूजा कमेटी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश में ढांकी का उल्लेख नहीं है. इसलिए यह माना जाना चाहिए कि सरकार को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. जहां तक लाउडस्पीकर की बात है तो दूसरे धर्मावलंबी लाउडस्पीकर बजा रहे हैं तो फिर वे लोग क्यों नहीं बजा सकते हैं.
दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के सचिव अरुण सिंह ने कहा कि सरकार ने 4 फुट की प्रतिमा बनाने का आदेश जारी किया है, जो हिंदू धर्म के मुताबिक मान्य नहीं हो सकता है. हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा या मूर्ति 3, 5, 7, और 11 फीट की ऊंचाई विषम संख्या में होती है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है और समय मिलते ही दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा.