जमशेदपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश कोल्हान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के अंतिम दिन उन्होंने जमशेदपुर के तुलसी भवन मे जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी ने विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का नाम तय किया है, पार्टी ने जो एक बार निर्णय ले लिया है उसे बदलने का सवाल ही नहीं है.
दीपक प्रकाश ने स्पीकर की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि स्पीकर सत्ता पक्ष के इशारे पर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण अभी तक बाबूलाल मरांडी के मामले को लटकाया गया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग स्पीकर को आगे रखकर राजनीति कर रहे हैं, चुनाव आयोग के निर्देश पर बीजेपी के विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का चुनाव किया गया है, इसलिए इसमें बदलने का सवाल ही नहीं उठता है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी विधायक के नाते मुझे अपना मत दिया, उस वक्त विधानसभा के स्पीकर ने सवाल नहीं उठाया, आपत्ति होती तो उन्हें उसी वक्त मामला उठाना चाहिए, अभी जिस प्रकार स्पीकर बाबूलाल मरांडी के मामले में काम कर रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि वे सत्ता पक्ष के दबाव में आकर काम कर रहे हैं.