ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी विधायक दल के नेता हैं और रहेंगे, सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे स्पीकर: दीपक प्रकाश

कोल्हान दौरे के अंतिम दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जमशेदपुर में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का नाम तय किया है, अब इसे बदलने का सवाल नहीं होता. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा है.

Deepak Prakash attended meeting of District Working Committee IN JAMSHEDPUR
बीजेपी की पीसी
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:10 PM IST

जमशेदपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश कोल्हान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के अंतिम दिन उन्होंने जमशेदपुर के तुलसी भवन मे जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी ने विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का नाम तय किया है, पार्टी ने जो एक बार निर्णय ले लिया है उसे बदलने का सवाल ही नहीं है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दीपक प्रकाश ने स्पीकर की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि स्पीकर सत्ता पक्ष के इशारे पर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण अभी तक बाबूलाल मरांडी के मामले को लटकाया गया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग स्पीकर को आगे रखकर राजनीति कर रहे हैं, चुनाव आयोग के निर्देश पर बीजेपी के विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का चुनाव किया गया है, इसलिए इसमें बदलने का सवाल ही नहीं उठता है.

इसे भी पढे़ं: सरयू राय ने सीएम को लिखी 15 पन्नों की चिट्ठी, रघुवर दास के खिलाफ एसीबी जांच की मांग, भ्रष्टाचार और खजाने में सेंध का लगाया आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी विधायक के नाते मुझे अपना मत दिया, उस वक्त विधानसभा के स्पीकर ने सवाल नहीं उठाया, आपत्ति होती तो उन्हें उसी वक्त मामला उठाना चाहिए, अभी जिस प्रकार स्पीकर बाबूलाल मरांडी के मामले में काम कर रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि वे सत्ता पक्ष के दबाव में आकर काम कर रहे हैं.

जमशेदपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश कोल्हान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के अंतिम दिन उन्होंने जमशेदपुर के तुलसी भवन मे जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी ने विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का नाम तय किया है, पार्टी ने जो एक बार निर्णय ले लिया है उसे बदलने का सवाल ही नहीं है.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दीपक प्रकाश ने स्पीकर की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि स्पीकर सत्ता पक्ष के इशारे पर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण अभी तक बाबूलाल मरांडी के मामले को लटकाया गया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग स्पीकर को आगे रखकर राजनीति कर रहे हैं, चुनाव आयोग के निर्देश पर बीजेपी के विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी का चुनाव किया गया है, इसलिए इसमें बदलने का सवाल ही नहीं उठता है.

इसे भी पढे़ं: सरयू राय ने सीएम को लिखी 15 पन्नों की चिट्ठी, रघुवर दास के खिलाफ एसीबी जांच की मांग, भ्रष्टाचार और खजाने में सेंध का लगाया आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी विधायक के नाते मुझे अपना मत दिया, उस वक्त विधानसभा के स्पीकर ने सवाल नहीं उठाया, आपत्ति होती तो उन्हें उसी वक्त मामला उठाना चाहिए, अभी जिस प्रकार स्पीकर बाबूलाल मरांडी के मामले में काम कर रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि वे सत्ता पक्ष के दबाव में आकर काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.