जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. लोगों ने सड़कों पर तो निकलना कम कर ही दिया है, लेकिन अब मानगो बस टर्मिनल पर भी यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
यात्रियों को डर सता रहा है कि अगर बस सुबह 5 बजे से पहले उतार देगी तो वो लोग कहां जाएंगे. दूसरी ओर बिहार सरकार ने भी शादी विवाह को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में जमशेदपुर के लोग संभलकर यात्रा करने को मजबूर हैं.
जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का असर अब बस स्टैंड पर भी दिखने लगा है. मानगो बस टर्मिनल में सवारियों की संख्या में काफी कमी आई. यात्री यहां से जा रहे हैं, जिन्हें अपने गांव घर में काफी जरूरी काम में शामिल होना है. उन्होंने बताया कि यहां से बिहार-बंगाल-ओडिशा के लिए लगभग चार बसें अलग-अलग जगहों के लिए चलती हैं, लेकिन यात्रियों की कमी को देखते हुए बस खाली जा रहीं हैं.