जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी नेता सूरज सिंह पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. इस घटना में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में घायल सूरज को टीएमएच में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःCrime In Jamshedpur: जमशेदपुर में 10 लाख रुपये की लूट, भीड़ के बीच वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के समीप बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज कुमार सिंह पर अपराधियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सूरज अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगे थे और कुछ पैसे लेकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में कुछ अपराधियों ने उन्हें रोका और पैसे छीनने की कोशिश की. सूरज ने जब विरोध किया तो अपराधी धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गये.
अपराधियों को शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार
घायल सूरज करीब आधे घंटा तक सड़क पर गिरा रहा. स्थानीय लोगों ने घायल सूरज को देखा तो उनके घर वालों के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही सूरज के समर्थक टीएमएच पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट टीएमएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सिटी एसपी ने बताया कि घायल सूरज का बयान लिया गया है. तीन की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने तेज हथियार से हमला किया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से भुजाली बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद की बात पता चली है और कुछ नाम भी सामने आए हैं. घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इसको लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है.