जमशेदपुर: शहर में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना, आदर्श ग्राम योजना और मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठत के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से बताया गया कि ग्राम विकास योजना में चयनित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिला, आश्वासन के बावजूद आंदोलन पर अड़े
सभी योजनाओं को निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने बताया कि उनकी ओर से क्रियान्वित की गई योजनाओं का अधतन प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराएंगे, साथ ही सभी संबंधित विभागों को यथाशीघ्र शेष बची सभी योजनाओं को निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर/आदित्यपुर (प्रमंडल), जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत) जमशेदपुर/घाटशिला के सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई और ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर RSETI और जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेपीएलपीएस उपस्थित थे.