जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक की गई. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह के आयोजन में कोविड-19 संक्रमण से बचाव और सख्ती से भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुपालन का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त की ओर से ससमय आमंत्रण कार्ड का वितरण करने एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किए जाने को लेकर सूचित करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें- आदिवासी सेंगेल अभियान का धरना, सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग
गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष 8 झांकी निकाली जाएगी, जिसपर संबधित विभागीय पदाधिकारी के साथ तैयारियों को लेकर विमर्श किया गया. 25 जनवरी तक सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और अन्य उपस्थित रहे.