जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पथ निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. प्रमंडल पथ निर्माण विभाग की ओर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है.
इस भी पढ़ें- इलाके में अवैध शराब मिली तो थानेदार पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने जिलों के एसपी को भेजे संदेश
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों में अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है. सरकार के निर्देश पर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से प्रवासी मजदूरों को निर्माण कार्यों के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जमशेदपुर प्रमंडल पथ निर्माण विभाग की ओर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि भू-अर्जन विभाग की ओर से रैयतदारों के भुगतान नहीं होने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. इस संबंध में उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान अपर उपायुक्त और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.