ETV Bharat / state

जमशेदपुर: DC ने की कृषि सहित कई विभागों की ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

जमशेदपुर में उपायुक्त सूरज कुमार ने कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं गव्य विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक ली. डीसी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

dc review meeting in jamshedpur
dc review meeting in jamshedpur
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:30 AM IST

जमशेदपुर: शहर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार ने कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं गव्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को नीति आयोग के मानक (इंडिकेटर) में अग्रणी रहने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी पी. भार्गवी के अनुपस्थित रहने और एक अक्टूबर को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बायोफ्लॉक की स्थापना में कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण के आदेश दिए.

शत प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण

उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सौ फीसद अनुदान पर जो बीज वितरण करना है, उसे प्राप्त होते ही लाभुकों तक पहुंचाएं. लंबित केसीसी को संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से जल्द से जल्द पूर्ण करें. आत्मा की ओर से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जल्द पूरा करें.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

जिला कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देश

समीक्षा बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के पंजीकरण को गति देने का निर्देश दिया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को उक्त योजना से आच्छादित किया जा सके. उद्यान विभाग की ओर से संचालित सभी कार्यक्रमों को दिसंबर महीने तक पूरा कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, गव्य विकास विभाग पदाधिकारी, राजकिशोर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, श्रद्धा टोप्पो, जिला पशुपालन पदाधिकारी और बाजार समिति के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

जमशेदपुर: शहर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार ने कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं गव्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को नीति आयोग के मानक (इंडिकेटर) में अग्रणी रहने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी पी. भार्गवी के अनुपस्थित रहने और एक अक्टूबर को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बायोफ्लॉक की स्थापना में कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण के आदेश दिए.

शत प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण

उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सौ फीसद अनुदान पर जो बीज वितरण करना है, उसे प्राप्त होते ही लाभुकों तक पहुंचाएं. लंबित केसीसी को संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से जल्द से जल्द पूर्ण करें. आत्मा की ओर से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जल्द पूरा करें.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

जिला कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देश

समीक्षा बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के पंजीकरण को गति देने का निर्देश दिया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को उक्त योजना से आच्छादित किया जा सके. उद्यान विभाग की ओर से संचालित सभी कार्यक्रमों को दिसंबर महीने तक पूरा कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, गव्य विकास विभाग पदाधिकारी, राजकिशोर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, श्रद्धा टोप्पो, जिला पशुपालन पदाधिकारी और बाजार समिति के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.