जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से बुधवार को मुलाकात की. उन्होंने उपायुक्त को झापन सौंपा है. झापन के जरिए किसानों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम के पोटका, पटमदा, घाटशिला, बहारागोड़ा के किसान इन दिनों काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रांची में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा किसानों को कृषि जैविक खाद उपलब्ध अभी तक नहीं हुआ है. कीटनाशक दवा का भी छिड़काव नहीं हो पाया है. सर्वर स्लो होने के कारण खाद्यान्न और खजाना रसीद ऑनलाइन भरने में काफी परेशानी हो रही है. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि कृषि बीमा फसल बीमा, कृषि लोन जल्द शुरू किया जाए. इसके अलावा सर्वर को दुरुस्त किया जाए और किसानों को खाद भी समय पर दिया जाए.