जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार के नेतृत्व में एक अहम बैठक की गई. बैठक में जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के अलावा सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.
आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नियम-कानून की जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सी-विजिल एप पर मिलने वाले शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के अंदर करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अवैध शराब के कारोबार और चुनाव में पैसों का हेरफेर करने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया है .
बैठक में डीसी अमित कुमार ने कहा कि भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित थानों की विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी. जिससे वोटिंग पर असर ना पड़े.
उन्होंने बताया है कि चुनाव में आईटी एप्लीकेशन को मजबूत करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके जरिए सभी बूथों पर प्रशासन की नजर रहेगी.
उपायुक्त ने पिछले चुनाव में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वोटिंग रेट को देखते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग का रेट अधिक है, जबकि शायरी क्षेत्र में कम वोटिंग होता है. इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर सौरव तिवारी लोगों को अपने मत का प्रयोग करने की अपील करेंगे.