जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले में ठंड के मौसम में कंबल को लेकर किसी को परेशानी न हो, इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर कंबल बैंक बनाया गया है. यहां से कोई भी जरूरतमंद आकर कंबल ला सकता है. इसके लिए एक पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी है.
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 55 हजार कंबल का वितरण अलग-अलग निकाय की ओर से किया जा चुका है और जहां भी कबंल की मांग की जा रही है. वहां उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंदो तक कंबल पहुंचे. उसे लेकर एक कंबल बैंक भी बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं: दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग
डीसी ऑफिस जाकर ले सकते है कंबल
उपायुक्त ने कहा कि शहर के सभी कारपोरेट हाउस, होटल एसोसिएशन के अलावा समाजिक और सास्कृतिक संस्था से कंबल डोनेट के लिए कहा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद डीसी ऑफिस में जाकर कंबल ले सकता है. इसके अलावा ठंड से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है.