ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: जमशेदपुर में DC ने सांसद और विधायकों के साथ की बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा - जमशेदपुर में कोरोना

जमशेदपुर में उपायुक्त ने सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा कई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में लॉकडाउन को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं का निदान कैसे किया जाए, इसपर विशेष फोकस किया गया.

DC helds meeting with MP and MLA in Jamshedpur
जमशेदपुर में DC ने सांसद और विधायकों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:15 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार विभाग ने समाहरणालय सभागार में एक बैठक की. जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

बैठक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जनप्रतिनिधियों को लॉकडाउन के दौरान आमलोगों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कितने स्थानों पर दीदी कीचेन के माध्यम से जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है इसकी जानकारी उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों को दी है, जिसमें मास्क और सेनेटाइजर का वितरण, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई.

इसे भी पढ़ें:- Corona Warrior: प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर B.Tech छात्र ने देसी जुगाड़ से बनाया PPE मास्क

वहीं जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से दीदी किचन का शत प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बहरागोड़ा विधायक ने उपायुक्त को बताया कि आदिम जनजाति के परिवारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में निवास करने वाले वैसे लोग जो लॉकडाउन के कारण अन्य जिलों में फंसे हुए हैं, उससे संबंधित संपूर्ण जारी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानों के खोलने के लिए अनुमति देने का आग्रह किया.

जिला परिषद के अध्यक्ष ने पशु चारा उपलब्ध कराने से संबंधित निवेदन उपायुक्त से किया है. इस संबंध में उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जिला प्रशासन ने बाजार समिति में अलग से पशु चारा के लिए दुकानें खोली हैं, इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों में पशु चारा के लिए केंद्र बनाए गए हैं. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि जिला में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाया जाता है, तो वैसी परिस्थिति में सरकार के निर्देशानुसार 3 किलोमीटर के कंटेंटमेंट एरिया में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफटी के फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार विभाग ने समाहरणालय सभागार में एक बैठक की. जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

बैठक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जनप्रतिनिधियों को लॉकडाउन के दौरान आमलोगों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कितने स्थानों पर दीदी कीचेन के माध्यम से जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है इसकी जानकारी उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों को दी है, जिसमें मास्क और सेनेटाइजर का वितरण, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई.

इसे भी पढ़ें:- Corona Warrior: प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर B.Tech छात्र ने देसी जुगाड़ से बनाया PPE मास्क

वहीं जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से दीदी किचन का शत प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बहरागोड़ा विधायक ने उपायुक्त को बताया कि आदिम जनजाति के परिवारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में निवास करने वाले वैसे लोग जो लॉकडाउन के कारण अन्य जिलों में फंसे हुए हैं, उससे संबंधित संपूर्ण जारी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानों के खोलने के लिए अनुमति देने का आग्रह किया.

जिला परिषद के अध्यक्ष ने पशु चारा उपलब्ध कराने से संबंधित निवेदन उपायुक्त से किया है. इस संबंध में उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जिला प्रशासन ने बाजार समिति में अलग से पशु चारा के लिए दुकानें खोली हैं, इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों में पशु चारा के लिए केंद्र बनाए गए हैं. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि जिला में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाया जाता है, तो वैसी परिस्थिति में सरकार के निर्देशानुसार 3 किलोमीटर के कंटेंटमेंट एरिया में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफटी के फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.