जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा, बचाव और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘एंबुलेंस कोषांग' का गठन किया गया.
झारखंड के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. इसके संक्रमण में दिन प्रतिदिन इजाफा भी हो रहा है. इसको लेकर उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर 'एंबुलेंस कोषांग' का गठन किया गया. गठित सेल आइडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) कार्यालय जमशेदपुर के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार एंबुलेंस की व्यवस्था कर संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश-म्यांमार के रास्ते नक्सलियों तक पहुंचता है विदेशी हथियार, इस कोड का होता है इस्तेमाल
यह कोषांग बंदोबस्त कार्यालय जमशेदपुर में संचालित किया जा रहा है. कोषांग में जिन पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनमें दिनेश रंजन जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रशांत कुमार परीक्ष्यमान उप समाहर्ता, मोहम्मद आफताब आलम 7739100506, संतोष कुमार 7004432473, दया सागर मिंज सहायक अभियंता ल.वि.प्र.सं-8 जमशेदपुर, 8102586956 और इंजरस कमल बाड़ा, सहायक अभियंता ल.वि.प्र.सं-8 जमशेदपुर, 9334354549 शामिल हैं.