जमशेदपुरः शहर में रोड सेफ्टी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में और भी समाजिक संगठनों ने साथ देना शुरू कर दिया है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय कार्यालय परिसर से रोड सेफ्टी जागरूकता रथ को रवाना किया गया.
पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से रोड सेफ्टी अभियान चलाया जाएगा. उनके इस अभियान में प्रशासन सहयोग देगी. जिला उपायुक्त ने आम जनता से रोड सेफ्टी के नियमों को पालन करने की अपील की है.
रोड सेफ्टी को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रही है और लोगों को जागरूक कर रही है. प्रशासन की इस मुहिम में सामाजिक संगठन ने भी साथ देना शुरू कर दिया है, जिसके तहत शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने रोड सेफ्टी पर जागरूकता अभियान चलाना शुरु किया है. जागरूकता अभियान के इस रथ को जिला समाहरणालय कार्यालय से रवाना किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि रोड सेफ्टी के लिए आम जनता को भी प्रशासन का सहयोग देना होगा. इस अभियान में अब सामाजिक कार्यकर्ता भी साथ दे रहे हैं, जो जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगे. उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहने और कार चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल करें.