जमशेदपुर: जमशेदपुर में महिला से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने महिला के खाते से 45 हजार रुपए उड़ा लिए. इस मामले में महिला के पति ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज
खाते से 45,500 रुपए निकाले
महिला के पति राम कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है. बुधवार को पत्नी के खाते से दो बार 15-15 हजार रुपए और गुरुवार को 15 हजार और 500 रुपए निकाले गए. खाते से कुल 45,500 रुपए की निकासी हुई. राम ने बताया कि उसने आईसीआईसीआई बैंक से दो बार में 10-10 हजार रुपए निकाले थे. उसी दिन ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर 10 हजार का डीजल कार्ड से लिया था.
राम ने बताया कि इसके बाद खाते से कोई निकासी नहीं हुई. किसी ने न तो एटीएम कार्ड का नंबर पूछा और न ही किसी को ओटीपी बताया. आशंका है कि साइबर ठगों पर ही यह कारनामा किया है. इस मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.