जमशेदपुर: साइबर ठगों ने पटमदा स्थित डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल को शिकार बनाया है. उनके खाते से दो लाख रुपए उड़ा लिए हैं. प्रिंसिपल सुमन कुमार ने साइबर थाना में ठगी का केस दर्ज कराया है. जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं पुलिस ने उस खाते को फ्रीज करा दिया है. पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस किया तो वह साइबर अपराधियों का हब जामताड़ा के कर्माटांड़ का निकला. पुलिस ठगों की तलाश कर रही है.
बैंककर्मी बताकर की ठगी
प्रिंसिपल डॉ. सुमन कुमार सेन ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक कॉल आया. ट्रू कॉलर में एसबीआई दिखा रहा था. सामने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया और केवाईसी कराने की बात कही. साइबर ठग ने बताया कि वह केवाईसी कर देगा. प्रिंसिपल ने कॉलेज के कर्मचारी विश्वजीत महतो को फोन दिया. ठग ने मोबाइल का ओटीपी नंबर मांगा तो कर्मचारी ने मना कर दिया और फोन काट दिया.
यह भी पढ़ें: कृषि कानून के विरोध में संथाल से होगा आंदोलन का आगाज, ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस
इसके बाद प्रिंसिपल एसबीआई पहुंचे. ठग ने फिर कॉल कर ओटीपी मांगा. प्रिंसिपल ने मैनेजर को फोन दिया. दोनों के बीच बहस हुई और ठग ने फोन काट दिया. थोड़ी देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि बैंक खाते से दो लाख रुपए बेंगलुरु के किसी नोवो पे सॉल्यूशन में ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दो लाख रुपए एनएएसी में कॉलेज के रजिस्ट्रेशन के लिए रखे थे. जिसे साइबर ठगों ने उड़ा लिया. पुलिस का कहना है कि फोन नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.