ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों के निशाने पर कॉलेज की छात्राएं, सुनहरे भविष्य के लिए मांगे पांच हजार

झारखंड में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधियों ने अब कॉलेज की छात्राओं को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के फोन पर साइबर अपराधियों ने मैसेज भेजा है, जिसमें सुनहरे भविष्य का सपना दिखाते हुए पंजीयन कराने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की है.

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:49 PM IST

cyber-criminals-sent-message-to-students-in-jamshedpur
साइबर अपराध

जमशेदपुर: साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के फोन पर मैसेज भेजा है, जिसमें छात्राओं को सुनहरे भविष्य की सपना दिखाते हुए पंजीयन कराने के लिए कहा गया है, साथ में खाता संख्या 0014418501 और आईएफएससी कोड KKBK0000421 में पांच हजार रुपए जमा करने को कहा है. अपराधियों ने उस पैसे को सेमेस्टर के हिसाब से फीस में एडजस्टमेंट करने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

साइबर अपराधियों ने छात्राओं को एक फोन नंबर 6200787819 भी दिया है, जिस पर कॉल कर संबंधित किसी भी बात की जानकारी लेने को कहा है. वहीं, इसे लेकर कॉलेज की एक छात्रा ने प्राचार्य को पत्र लिखा है, उसी पत्र के आधार पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह और एसएसपी को जानकारी देते हुए साइबर थाना में मामला दर्ज कराई है.

इसे भी पढे़ं: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने के लिए की गई बैठक, लिए कई अहम निर्णय

वहीं, इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने बताया कि इस प्रकार का कोई भी कार्य कॉलेज प्रबंधन के ओर से नहीं किया जा रहा है, अगर कोई भी किसी तरह का मैसेज किसी छात्रा को मिलता है तो वह सीधे कॉलेज आकर या वेबसाइट या उन्हें फोन कर जानकारी दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के नाम पर यह बड़ा फर्जीवाड़ा है, छात्राओं को इससे सचेत रहना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार का कोई भी मैसेज कॉलेज की ओर से जारी नहीं किया गया है.

जमशेदपुर: साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के फोन पर मैसेज भेजा है, जिसमें छात्राओं को सुनहरे भविष्य की सपना दिखाते हुए पंजीयन कराने के लिए कहा गया है, साथ में खाता संख्या 0014418501 और आईएफएससी कोड KKBK0000421 में पांच हजार रुपए जमा करने को कहा है. अपराधियों ने उस पैसे को सेमेस्टर के हिसाब से फीस में एडजस्टमेंट करने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

साइबर अपराधियों ने छात्राओं को एक फोन नंबर 6200787819 भी दिया है, जिस पर कॉल कर संबंधित किसी भी बात की जानकारी लेने को कहा है. वहीं, इसे लेकर कॉलेज की एक छात्रा ने प्राचार्य को पत्र लिखा है, उसी पत्र के आधार पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह और एसएसपी को जानकारी देते हुए साइबर थाना में मामला दर्ज कराई है.

इसे भी पढे़ं: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने के लिए की गई बैठक, लिए कई अहम निर्णय

वहीं, इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने बताया कि इस प्रकार का कोई भी कार्य कॉलेज प्रबंधन के ओर से नहीं किया जा रहा है, अगर कोई भी किसी तरह का मैसेज किसी छात्रा को मिलता है तो वह सीधे कॉलेज आकर या वेबसाइट या उन्हें फोन कर जानकारी दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के नाम पर यह बड़ा फर्जीवाड़ा है, छात्राओं को इससे सचेत रहना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार का कोई भी मैसेज कॉलेज की ओर से जारी नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.