जमशेदपुरः शहर में साइबर अपराधियों ने जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन का फेक आईडी पर फेसबुक बनाया है और फेक आइडी वाले फेसबुक से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.
![cyber criminals create fake id of ssp in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-01-sspfacebook-img-jh10003_10112020014154_1011f_1604952714_286.jpg)
जमशेदपुर में साइबर अपराध
जमशेदपुर में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस आए दिन लोगों को जागरूक कर रही है और अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. बावजूद इसके साइबर अपराधी बेलगाम हैं. अब साइबर अपराधियों ने जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक के नाम का इस्तेमाल करते हुए फेक आइडी पर वरीय पुलिस अधीक्षक का फेसबुक बनाया है और इस फेसबुक के जरिए सैकड़ों लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है.
जांच के आदेश
जिला पुलिस मुख्यालय के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक का फोटो लगाकर अपराधियों ने फेक आईडी वाला फेसबुक बनाया है. आम जनता जब इस फेसबुक आईडी से जुड़ी तक उन्हें संदेह हुआ और इस बात की पुष्टि के लिए उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया. जिसके बाद वही पुलिस अधीक्षक ने जांच में पाया कि फेक आईडी से उनके नाम का फेसबुक बनाया गया है. जिसके जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. एसएसपी ने तत्काल लोगों को इस तरह के फेस आईडी से जुड़ने के लिए मना किया है.
इसे भी पढ़ें- बस से गिरकर एक युवक की मौत, बच्ची को आई गंभीर चोट
पूर्व में भी साइबर अपराधियों ने नामचीन लोगों की फेक आइडी पर फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. जिसके जरिए लाखों की ठगी भी की गई है. इस मामले में जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानण ने बताया है कि अपने ओरिजिनल फेसबुक अकाउंट के जरिए उन्होंने लोगों को इस बात की जानकारी दे दी है. एसएससी के नाम से बनाए गए इस फेसबुक में एसएसपी की जन्म तिथि 1 जनवरी 1991 को बताया गया है. एसएसपी ने बताया है कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फेक आइडी की पहचान कर आइडी बनाने वालों की गिरफ्तारी के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.