जमशेदपुरः कोरोना महामारी को लेकर झारखंड में लॉक डाउन का असर जमशेदपुर के बाजारों में देखने को मिल रहा है. लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस घूम-घूम कर लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने और दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया.
और पढ़ें- NPR-NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, बाबूलाल मरांडी का सवाल, बांग्लादेशियों को कैसे चिन्हित करेगी सरकार
जमशेदपुर के स्थानीय निकाय जेएनएससी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) की ओर से खुली हुई इक्का-दुक्का दुकानों को बंद कराया गया है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे झारखंड में 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. इसी के तहत जमशेदपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना महामारी के फैलने से रोकने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रासाशन ने एहतियात के तौर पर 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर पूर्णत वर्जित किया है. साथ ही प्रासाशन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. इस दौरान सभी तरह की दुकानें व्यावसायिक, प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, मॉल इत्यादि को भी बंद कर दिया गया है. केवल आवश्यक सेवाएं चालू कर दी गई हैं जिसमें राशन की दुकान, मेडिकल, दूध की दुकान शामिल है.