ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, CRPF के जवानों ने दिखाया देश भक्ति का जलवा - Jamshedpur News

जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ बटालियन 106 में सीआरपीएफ के जवानों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की, जिसमे महिला कांस्टेबल भी शामिल हुई. इस दौरान जवानों ने पुलवामा घटना पर आधारित प्रस्तुति कर सब का मन मोह लिया.

रैफ बटालियन 106
patriotism in Jamshedpur
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:44 AM IST

जमशेदपुर: जिले के सुंदरनगर रैफ बटालियन 106 में देश के विभिन्न प्रदेश के अलग-अलग बटालियन से सीआरपीएफ के जवानों का रैफ में प्रशिक्षण समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने देश भक्ति के जलवे बिखेरे.

देखें पूरी खबर

दिल्ली का माहौल कंट्रोल

इस दौरान जवानों ने पुलवामा घटना पर आधारित प्रस्तुति कर सब का मन मोह लिया. रैफ बटालियन 106 कर कमांडेंट ने बताया कि चार सप्ताह की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद जवानों ने अपने कर्तव्य का पालन कर संकल्प लेकर अपने कैंप वापस जाएंगे. उनहोंने कहा कि सीआरपीएफ जितना देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती उतना वैल्यू उन्हें नहीं मिलता है. दिल्ली का माहौल कंट्रोल सीआरपीएफ ने किया है. गंदी पॉलटिक्स करने से देश की उन्नति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-रांची के हरमू मैदान में लगा 21वां हुनर हाट, 150 स्टॉल में दिखेगी देश के कला संस्कृति की झलक

जलंधर से 189 जवानों को प्रशिक्षण

जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ बटालियन 106 में एक महीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों ने प्रशिक्षण के समापन पर देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है, जिसमे महिला कांस्टेबल भी शामिल हुई. बटालियन 106 में देश के 5 अलग-अलग बटालियन के सीआरपीएफ के जवानों ने रैफ में कानून व्यवस्था से संबंधित ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण लिया है, जिनमें देहरादून से बटालियन 5, भोपाल से 91 बटालियन, प्रयागराज से 106 बटालियन, जमशेदपुर से 114 बटालियन और जलंधर से कुल 189 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है.

1 महीने की कठिन ट्रेनिंग

मौके पर जवानों ने एक साल पहले घटी पुलवामा वाली घटना को नाट्किय रूपांतरण कर देश भक्ति का संदेश देते हुए कहा है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन के साथ पुलवामा के शहीदों को भी याद करे. रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 1 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद सारे जवान अपने-अपने जगहों पर जाकर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे.

सीआरपीएफ देश के लिए कर रही है कड़ी मेहनत

कमांडेंट ने कहा कि आज सीआरपीएफ देश के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन वेल्यू नहीं मिलता है. उनहोंने बताया कि दिल्ली के माहौल को सीआरपीएफ ने कंट्रोल किया है. कमांडेंट ने अपील करते हुए कहा कि देश में गंदी पॉलटिक्स नहीं करनी चाहिए. इससे देश की उन्नति नहीं हो सकती है.

जमशेदपुर: जिले के सुंदरनगर रैफ बटालियन 106 में देश के विभिन्न प्रदेश के अलग-अलग बटालियन से सीआरपीएफ के जवानों का रैफ में प्रशिक्षण समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने देश भक्ति के जलवे बिखेरे.

देखें पूरी खबर

दिल्ली का माहौल कंट्रोल

इस दौरान जवानों ने पुलवामा घटना पर आधारित प्रस्तुति कर सब का मन मोह लिया. रैफ बटालियन 106 कर कमांडेंट ने बताया कि चार सप्ताह की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद जवानों ने अपने कर्तव्य का पालन कर संकल्प लेकर अपने कैंप वापस जाएंगे. उनहोंने कहा कि सीआरपीएफ जितना देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती उतना वैल्यू उन्हें नहीं मिलता है. दिल्ली का माहौल कंट्रोल सीआरपीएफ ने किया है. गंदी पॉलटिक्स करने से देश की उन्नति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-रांची के हरमू मैदान में लगा 21वां हुनर हाट, 150 स्टॉल में दिखेगी देश के कला संस्कृति की झलक

जलंधर से 189 जवानों को प्रशिक्षण

जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ बटालियन 106 में एक महीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों ने प्रशिक्षण के समापन पर देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है, जिसमे महिला कांस्टेबल भी शामिल हुई. बटालियन 106 में देश के 5 अलग-अलग बटालियन के सीआरपीएफ के जवानों ने रैफ में कानून व्यवस्था से संबंधित ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण लिया है, जिनमें देहरादून से बटालियन 5, भोपाल से 91 बटालियन, प्रयागराज से 106 बटालियन, जमशेदपुर से 114 बटालियन और जलंधर से कुल 189 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है.

1 महीने की कठिन ट्रेनिंग

मौके पर जवानों ने एक साल पहले घटी पुलवामा वाली घटना को नाट्किय रूपांतरण कर देश भक्ति का संदेश देते हुए कहा है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन के साथ पुलवामा के शहीदों को भी याद करे. रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 1 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद सारे जवान अपने-अपने जगहों पर जाकर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे.

सीआरपीएफ देश के लिए कर रही है कड़ी मेहनत

कमांडेंट ने कहा कि आज सीआरपीएफ देश के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन वेल्यू नहीं मिलता है. उनहोंने बताया कि दिल्ली के माहौल को सीआरपीएफ ने कंट्रोल किया है. कमांडेंट ने अपील करते हुए कहा कि देश में गंदी पॉलटिक्स नहीं करनी चाहिए. इससे देश की उन्नति नहीं हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.