जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के बाजार के पास अपराधियों ने सरेआम एक युवक पर गोली चला दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया. जिस समय ये घटना हुई उस समय कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ बिस्टुपुर में बैठक कर रहे थे.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर में 3 चोर गिरफ्तार, 32 लाख की चोरी में थे शामिल
साकची थाना क्षेत्र के बाजार के पास दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर सरेआम गोली चला दी. युवक को गोली छूकर निकल गई. राहुल साकची के काशीडीह में रहता है. बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दशरथ शुक्ला ने राहुल पर गोली चलाई.
घटना के बाद एसपी सहित कई वरीय पदाधिकारी भी मौके पर जांच करने पहुंचे. पुलिस दशरथ शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी और सिटी एसपी के साथ-साथ साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने घायल से पूछताछ की है.