जमशेदपुरः सोमवार को शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती में एक स्क्रैप कारोबारी पर अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चलाई. स्क्रैप कारोबारी के पैर में गोली लगी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल कारोबारी खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप
स्क्रैप कारोबारी की दुकान पर दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे और कारोबारी पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली कारोबारी मोती के पैर में लगी, जिसके बाद कारोबारी को आनन फानन में एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां कारोबारी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि फिरौती को लेकर अपराधियों ने हमला किया था. इस घटना में साजन मिश्रा और एजे मिश्रा का हाथ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के घरों की छानबीन की है.