जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र में महिला से जबरन जमीन रजिस्ट्री करवाने को लेकर गैंगस्टर कन्हैया सिंह और उसके गुर्गों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, ताकि महिला डर जाए और जमीन रजिस्ट्री कर दे. देर रात में फयरिंग की आवाज सुन स्थानीय लोगों में दहशत मच गई. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गैंगस्टर कन्हैया सिंह सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में लूट छिनतई सहित तीन मामलों का उद्भेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू मैदान के समीप महिला की जमीन है. इस जमीन पर गैंगस्टर कन्हैया सिंह की नजर है. लेकिन महिला जमीन देने को तैयार नहीं है. महिला पर दबाव बनाने को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि रात के 11 बजे गैंगस्टर कन्हैया सिंह अपने गुर्गों के साथ स्कॉर्पियो से पहुंचा. महिला से एग्रीमेंट पर साइन करने को लेकर कहा तो महिला तैयार नहीं हुई. इसके बाद कन्हैया सिंह के गुर्गों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में मोनू और उसने साथियों ने फायरिंग की.
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि शीला देवी की पुश्तैनी जमीन है, जिसे कन्हैया सिंह खरीदना चाहता है. लेकिन महिला जमीन बेचना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि महिला को डराने के लिए कन्हैया सिंह और उसके गुर्गों ने फायरिंग की. इस घटना पर तत्काल पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई और कन्हैया सिंह और मोनू गिरोह के 8 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि तीन पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस, दो स्कॉर्पियो बरामद की गई है. एसपी ने कहा कि कन्हैया पहले भी जेल जा चुका है. पीड़ित महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.