जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
कुंदन पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदो-कान्हो मैदान के पास अपराधी के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने प्रधान टोला के रहने वाले कुंदन सिंह नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उसके उपर बागबेड़ा थाना में 3 और बिस्टुपुर थाना में एक आपराधिक मामले दर्ज है. कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड आर्म्ड फोर्स का 141वां स्थापना दिवस, गोरखा जवानों की वीरता को किया गया याद
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
गिरफ्तारी से दो दिन पहले सिदो-कान्हो मैदान में कुंदन का किसी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद कुंदन बदले की नीयत से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने बताया है कि एक कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. जेल से छूटने के बाद कुंदन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.