ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, अपराधी फरार - जमशेदपुर में चली गोली

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर अपराधी फरार हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने टीएमएच अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि युवक को जांघ में गोली लगी है और अपराधी की पहचान की गई है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

criminal escaped after shooting a youth man
पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:44 PM IST

जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलवानडेरा में अपराधियों ने मो. राजा नाम के युवक को गोली मारकर फरार हो गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल राजा को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों से पूछताछ की है. वहीं घायल मो. राजा ने गोली मारने वाले अपराधी की जानकारी पुलिस को दिया है.

ये भी पढ़ेंः-रांची: सीएम कार्यालय का रौब दिखाकर स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा, हिरासत में लिया गया आरोपी

बताया जा रहा है कि मो राजा पर भाकुड़ नाम के अपराधी ने गोली चलाई थी. भाकुड़ ने पहले राजा को फोन कर बुलाया और उससे किसी पुराने घटना की बात करने लगा और दोनों में बहस हुई फिर भाकुड़ ने राजा पर चार गोली चलाई, लेकिन गोली राजा के जांघ में लगी और वह शोर मचाने लगा. जिसके बाद भाकुड़ मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस मिले है.

राजा पुलिस की करता था मुखबिरी

मिली जानकारी के मुताबिक, राजा पुलिस की मुखबरी करता था. भाकुड़ के खिलाफ जुगसलाई थाना में कई मामले दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान की गई है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल राजा का इलाज चल रहा है उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलवानडेरा में अपराधियों ने मो. राजा नाम के युवक को गोली मारकर फरार हो गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल राजा को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों से पूछताछ की है. वहीं घायल मो. राजा ने गोली मारने वाले अपराधी की जानकारी पुलिस को दिया है.

ये भी पढ़ेंः-रांची: सीएम कार्यालय का रौब दिखाकर स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा, हिरासत में लिया गया आरोपी

बताया जा रहा है कि मो राजा पर भाकुड़ नाम के अपराधी ने गोली चलाई थी. भाकुड़ ने पहले राजा को फोन कर बुलाया और उससे किसी पुराने घटना की बात करने लगा और दोनों में बहस हुई फिर भाकुड़ ने राजा पर चार गोली चलाई, लेकिन गोली राजा के जांघ में लगी और वह शोर मचाने लगा. जिसके बाद भाकुड़ मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस मिले है.

राजा पुलिस की करता था मुखबिरी

मिली जानकारी के मुताबिक, राजा पुलिस की मुखबरी करता था. भाकुड़ के खिलाफ जुगसलाई थाना में कई मामले दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान की गई है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल राजा का इलाज चल रहा है उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.