ETV Bharat / state

शिकंजे में आया गोलीबाज, शहर में सरेआम की थी फायरिंग

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:05 AM IST

जमशेदपुर में साकची थाना क्षेत्र के रिलायंस फ्रेश के पास सोमवार की शाम को गोली चलाने वाला अपराधी दशरथ शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में है. दशरथ पूर्व में भी कई कांड में जेल जा चुका है. अपराधी के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा गोली बरामद किया गया है.

criminal-detained-in-jamshedpur
शिकंजे में आया गोलीबाज

जमशेदपुरः शहर के साकची थाना इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम को गोली चलाने वाला अपराधी हिरासत में लिया जा चुका है. गिरफ्त में आया दशरथ शुक्ल कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस जब्त किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

criminal detained in jamshedpur
पुलिस अधिकारी

सरेआम हुई थी फायरिंग

साकची थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला ने मामूली कहा सुनी पर साकची निवासी राहुल छाबड़ा पर सरेआम फायरिंग कर दी. दशरथ शुक्ला ने कमर से पिस्टल निकालकर राहुल छाबड़ा पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद घटनास्थल से भागकर अपने दोस्त विकास सिंह को पिस्टल सौंप दिया. मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इधर राहुल छाबड़ा की छवि शहर में सीधे-साधे युवक की तरह है. गोली चलने की घटना से राहुल छाबड़ा सदमे में है. राहुल सोमवार की शाम चाय पीने गया था तभी दशरथ ने गोली चलाई, उन्होंने जिला पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौटे सरयू राय, कहा- NDA की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार


क्या है मामला

सोमवार की शाम साकची थाना क्षेत्र के वीटू मॉल के समीप दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर सरेआम गोली चलाई थी हालांकि युवक को गोली छू कर निकल गई. राहुल साकची के काशीडीह में रहता है. किसी पुराने विवाद को लेकर दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर फायरिंग की.


दशरथ के खिलाफ कई थाना में दर्ज है मामला

गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला जमशेदपुर में सूद के पैसे लेनदेन का काम करता है. राजनैतिक दलों के साथ मिलकर लोगों को डराने धमकाने का काम करता था. पुलिस के साथ अपने रिश्ते कहकर समझौता और अपनी पहचान लोगों को बताता था. दशरथ पूर्व में गोलमुरी और साकची में कई कांडों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

जमशेदपुरः शहर के साकची थाना इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम को गोली चलाने वाला अपराधी हिरासत में लिया जा चुका है. गिरफ्त में आया दशरथ शुक्ल कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस जब्त किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

criminal detained in jamshedpur
पुलिस अधिकारी

सरेआम हुई थी फायरिंग

साकची थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला ने मामूली कहा सुनी पर साकची निवासी राहुल छाबड़ा पर सरेआम फायरिंग कर दी. दशरथ शुक्ला ने कमर से पिस्टल निकालकर राहुल छाबड़ा पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद घटनास्थल से भागकर अपने दोस्त विकास सिंह को पिस्टल सौंप दिया. मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इधर राहुल छाबड़ा की छवि शहर में सीधे-साधे युवक की तरह है. गोली चलने की घटना से राहुल छाबड़ा सदमे में है. राहुल सोमवार की शाम चाय पीने गया था तभी दशरथ ने गोली चलाई, उन्होंने जिला पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौटे सरयू राय, कहा- NDA की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार


क्या है मामला

सोमवार की शाम साकची थाना क्षेत्र के वीटू मॉल के समीप दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर सरेआम गोली चलाई थी हालांकि युवक को गोली छू कर निकल गई. राहुल साकची के काशीडीह में रहता है. किसी पुराने विवाद को लेकर दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर फायरिंग की.


दशरथ के खिलाफ कई थाना में दर्ज है मामला

गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला जमशेदपुर में सूद के पैसे लेनदेन का काम करता है. राजनैतिक दलों के साथ मिलकर लोगों को डराने धमकाने का काम करता था. पुलिस के साथ अपने रिश्ते कहकर समझौता और अपनी पहचान लोगों को बताता था. दशरथ पूर्व में गोलमुरी और साकची में कई कांडों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.