जमशेदपुरः शहर के साकची थाना इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम को गोली चलाने वाला अपराधी हिरासत में लिया जा चुका है. गिरफ्त में आया दशरथ शुक्ल कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस जब्त किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सरेआम हुई थी फायरिंग
साकची थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला ने मामूली कहा सुनी पर साकची निवासी राहुल छाबड़ा पर सरेआम फायरिंग कर दी. दशरथ शुक्ला ने कमर से पिस्टल निकालकर राहुल छाबड़ा पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद घटनास्थल से भागकर अपने दोस्त विकास सिंह को पिस्टल सौंप दिया. मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इधर राहुल छाबड़ा की छवि शहर में सीधे-साधे युवक की तरह है. गोली चलने की घटना से राहुल छाबड़ा सदमे में है. राहुल सोमवार की शाम चाय पीने गया था तभी दशरथ ने गोली चलाई, उन्होंने जिला पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौटे सरयू राय, कहा- NDA की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार
क्या है मामला
सोमवार की शाम साकची थाना क्षेत्र के वीटू मॉल के समीप दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर सरेआम गोली चलाई थी हालांकि युवक को गोली छू कर निकल गई. राहुल साकची के काशीडीह में रहता है. किसी पुराने विवाद को लेकर दशरथ शुक्ला ने राहुल छाबड़ा पर फायरिंग की.
दशरथ के खिलाफ कई थाना में दर्ज है मामला
गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला जमशेदपुर में सूद के पैसे लेनदेन का काम करता है. राजनैतिक दलों के साथ मिलकर लोगों को डराने धमकाने का काम करता था. पुलिस के साथ अपने रिश्ते कहकर समझौता और अपनी पहचान लोगों को बताता था. दशरथ पूर्व में गोलमुरी और साकची में कई कांडों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.