जमशेदपुरः शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करने की योजना बना रहे एक युवक को आर्म्स के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने बताया है कि कुछ दिन पहले जेल से सजा काटकर बाहर निकलने के बाद युवक दूसरे युवक की हत्या करने की योजना बना रहा था.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः अफवाह पर लोगों ने किया खासमहल क्षेत्र की जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने कहा 24 घंटे में करें खाली
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल से सजा काट कर हाल ही में जेल से बाहर निकलने वाला बिमल मुखी उर्फ कालिया मुखी को बर्मामाइंस पुलिस ने एक बार फिर हत्या की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिमल मुखी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है.
बर्मामाइंस थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हरिजन बस्ती में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम ने हरिजन बस्ती में छापेमारी की और बिमल मुखी को गिरफ्तार किया. बिमल मुखी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला की बिमल मुखी हत्या के आरोप में जेल में सजा काटकर कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर निकला था. बिमल किसी युवक की हत्या करने के लिए कट्टा अपने पास रखा था. पुलिस ने उस युवक से भी पूछताछ की है. फिलहाल बिमल मुखी को दोबारा जेल भेज दिया गया है.