जमशेदपुर: शहर के मानगो की उलीडीह थाना पुलिस ने महिला की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में हत्यारोपी महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि महिला शादी के लिए दबाव बना रही थी. इस कारण उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने महिला का शव रविवार को खेत से बरामद किया था.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता, अपराध की योजना बनाते हथियार समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
रविवार की सुबह खेत में मिला था महिला का शवः रविवार की सुबह पुलिस ने खेत से महिला का शव बरामद किया था. शव देखने पर ऐसा लग रहा था कि महिला की चाकू मारकर हत्या की गई है. शव मिलने की सूचना पर उलीडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के एमजीएम अस्पताल भेज दिया था. छानबीन के दौरान शव की पहचान नागी लकड़ा के रूप में की गई थी. मृतका उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नबंर एक के केन्दुकोचा की रहने वाली थी. पति के द्वारा छोड़ देने के कारण वह अपने भाईयों के साथ रहती थी.
मृतका के भाई ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीः उलीडीह थाना में इस संबंध मे शंकोसाई के रोड नंबर-एक के केन्दुकोचा के रहने वाले एतवा लकड़ा ने उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने खेत में मिली लाश की शिनाख्त अपनी बहन नागी के लकड़ा के रूप में की थी. एतवा ने पुलिस को बताया था कि उसकी बहन का प्रेम संबंध इडली बेचने वाले दीपक आचार्य से चल रहा था. नागी दीपक पर शादी के लिए दवाब बना रही थी. एतवा ने आशंका जाहिर की थी कि दीपक ने ही उसकी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः इस सूचना के आधार पुलिस ने दीपक आचार्य को शंकोसाई के रोड नंबर-एक के दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. दीपक ने पुलिस को बताया कि नागी उसपर शादी के लिए काफी दबाव बना रही थी. इस कारण उसने रविवार की देर रात उसे अपने पास बुलाया और स्कूटी से बैठा कर खेत के पास ले गया. जहां ले जाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल, स्कूटी और घटना के समय पहना चप्पल भी बरामद किया है.