जमशेदपुरः इस्पात नगरी जमशेदपुर में रहने वाले लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के नायाबजार निवासी लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की है. विक्की भालोटिया के घर के बाहर फोर्स तैनात किया गया है. किसी को भी अंदर या बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग की कार्रवाईः जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो ने कोलकाता से विक्की भालोटिया, रंजन मित्तल और निलेश राजगढ़िया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिरासत में लिया है. इसके बाद विक्की भालोटिया और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. आपको बता दें कि लोहा कारोबारी विक्की के सहयोगी कारोबारी सुशील खेवावाला और सुशांत कुमार के कुल सात स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी टीम में कोलकाता, रांची के अलावा ओडिशा के आयकर अधिकारी भी शामिल हैं.
जीएसटी और सीआईडी की टीम पूर्व में कर चुकी है कार्रवाईः इसके पूर्व में विक्की के ठिकानों पर केंद्रीय और राज्य जीएसटी विभाग भी छापेमारी कर चुकी है. पश्चिमी बंगाल के दुर्गापुर सीआईडी की टीम ने दिसंबर 2020 में विक्की भालोटिया को गबन के आरोप में जुगसलाई स्थित आवास से गिरफ्तार किया था.
कागजात खंगालने में जुटी आयकर विभाग की टीमः इधर, जीएसटी विभाग में इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से लाखों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में भी विक्की आरोपित रहा है. विक्की पर आरोप था कि यह कई शेल कंपनी बनाकर लोहा का कारोबार करता था. आयकर की सात सदस्यीय टीम ठिकानों पर कागजात खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में अपराध रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल, एसएसपी खुद कर रहे पैदल गश्ती
जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, जेल के कई वार्ड से तंबाकू बरामद