जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े फायरिंग हुई है. शहर में अपराधियों ने एक युवक पर गोली चलाई, जिससे वो जख्मी हो गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लड़कों को हिरासत लिया है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में आईईडी ब्लास्टः बम निरोधक दस्ता के कॉन्स्टेबल शहीद, दो जवान घायल
शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवक को तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है. घायल युवक का नाम परवेज बताया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
जमशेदपुर में फायरिंग को लेकर बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर वो दलबल के साथ वहां पहुंचे और घायल लड़के को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की. गोलीबारी की घटना को लेकर मौका-ए-वारदात पर अन्य लोगों से पूछताछ की. इस मामले में शक की बिनाह पर तीन युवक को हिरासत में लिया गया है, थाना में उन तीनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी बात को लेकर बस्ती में उनका विवाद हुआ था, जिसमें गोली चलाई गयी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना से पूर्व परवेज का एक युवक के बहस हो ही थी. इसी बीच उनकी बहस तूतू-मैंमैं बदल गयी. इनके बीच विवाद हो ही रहा था कि अचानक युवक ने परवेज पर फायरिंग कर दी. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायरिंग में शामिल एक हमलावर को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.