ETV Bharat / state

जमशेदपुर में अपहरणः सो रही आठ माह की बच्ची को लेकर फरार हुए कार सवार

Eight month old girl kidnapped In Jamshedpur. जमशेदपुर में अपहरण का मामला सामने आया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर से आठ महीने की बच्ची को अगवा कर लिया गया है. ये पूरा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है.

Crime Eight month old girl kidnapped from outside Tatanagar railway station In Jamshedpur
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर से आठ महीने की बच्ची का अपहरण
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 2:59 PM IST

जमशेदपुरः शहर में टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर पैदल मार्ग वाले रास्ते पर सो रही आठ माह की बच्ची का अपहरण हो गया है. कार सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्ची को उठाकर ले जाया गया है. इसको लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर स्टेशन के पैदल मार्ग वाले रास्ते के बाहर फुटपाथ पर अपने माता पिता के साथ सो रही आठ माह की एक बच्ची का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता दीपक सिंह ने बताया कि कार सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण किया गया है. सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले दीपक और संतोषी कबाड़ चुनने का काम करते हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता दीपक सिंह ने बताया कि किसी तरह से वो कचरा चुनकर अपना जीवन यापन करते हैं. दिनभर काम करके वो टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर रात में सोते हैं. शुक्रवार रात को भी वो अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची के साथ सोये थे. देर रात एक व्यक्ति उनकी बच्ची को लेकर भागने लगा जब तक उनको कुछ समझ में आता तब तक वो उनकी बच्ची को सड़क किनारे खड़ी कार में लेकर घुस गया और फरार हो गया. दीपक सिंह ने बताया कि कार में दो व्यक्ति सवार थे, गाड़ी सफेद रंग की की थी.

दीपक सिंह ने इस मामले की जानकारी आरपीएफ पोस्ट में दी. जहां उन्हें बताया गया कि यह बागबेड़ा थाना का मामला है. इसके बाद दीपक बागबेड़ा थाना जाकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. लेकिन अब तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

जमशेदपुरः शहर में टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर पैदल मार्ग वाले रास्ते पर सो रही आठ माह की बच्ची का अपहरण हो गया है. कार सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्ची को उठाकर ले जाया गया है. इसको लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर स्टेशन के पैदल मार्ग वाले रास्ते के बाहर फुटपाथ पर अपने माता पिता के साथ सो रही आठ माह की एक बच्ची का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता दीपक सिंह ने बताया कि कार सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण किया गया है. सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले दीपक और संतोषी कबाड़ चुनने का काम करते हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता दीपक सिंह ने बताया कि किसी तरह से वो कचरा चुनकर अपना जीवन यापन करते हैं. दिनभर काम करके वो टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर रात में सोते हैं. शुक्रवार रात को भी वो अपनी पत्नी और 8 माह की बच्ची के साथ सोये थे. देर रात एक व्यक्ति उनकी बच्ची को लेकर भागने लगा जब तक उनको कुछ समझ में आता तब तक वो उनकी बच्ची को सड़क किनारे खड़ी कार में लेकर घुस गया और फरार हो गया. दीपक सिंह ने बताया कि कार में दो व्यक्ति सवार थे, गाड़ी सफेद रंग की की थी.

दीपक सिंह ने इस मामले की जानकारी आरपीएफ पोस्ट में दी. जहां उन्हें बताया गया कि यह बागबेड़ा थाना का मामला है. इसके बाद दीपक बागबेड़ा थाना जाकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. लेकिन अब तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढे़ं- Child Theft Case in Dhanbad: बच्ची चोरी मामले में राजकीय रेल थाना का उदासीन रवैया, जांच के लिए पहुंची चिल्ड्रन फाउंडेशन की सदस्य

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में जमीन पर कब्जा करने की नीयत से साले ने बहनोई और उसके नाती का किया अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

इसे भी पढ़ें- बाइक सवार से अपने ही बेटे को छीनकर भागने लगा पिता, लोगों ने पकड़कर की पिटाई

Last Updated : Dec 16, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.