जमशेदपुरः इस्पात नगरी जमशेदपुर के जुगसलाई के लोहा व्यापारी विक्की अग्रवाल उर्फ अमीत अग्रवाल को जीएसटी में हेरफेर करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व जीएसटी के अधिकारी विक्की भालोटिया को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां मेडिकल कराने के बाद कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
डीजीजीआई पटना जोनल यूनिट के अतिरिक्त महानिदेशक के निर्देश पर हुई कार्रवाईः विक्की की गिरफ्तारी डीजीजीआई पटना जोनल यूनिट के अतिरिक्त महानिदेशक अजाजुद्दीन के दिशा निर्देश पर जमशेदपुर यूनिट की टीम ने की है. विक्की भलोटिया पर जीएसटी फ्रॉड करने का आरोप है. उन्होंने कई नकली फर्म बनाकर 9.52 करोड़ रुपए का गलत जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट का इस्तेमाल कर सरकारी खजाने को चपत लगायी है. जिसपर यह कार्रवाई की गई है.
फर्जी फर्म और फर्जी बिक्री दिखाकर किया फ्रॉडः डीजीजीआई सूत्रों के अनुसार विक्की भलोटिया और उसके सिंडिकेट ने कई फर्जी फर्म बनाया और फर्जी बिक्री दिखाकर गलत तरीके से जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट का इस्तेमाल किया. डीजीजीआई जमशेदपुर विक्की भलोटिया पर पिछले छह माह से कड़ी नजर रखे हुए थी. अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 9.52 करोड़ रुपए का जीएसटी फ्रॉड विक्की भलोटिया के द्वारा किया गया है, जिसकी बढ़ने की भी संभावना है.
फर्जीवाड़ा के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़ेः इस फर्जीवाड़ा का तार नोएडा की सेल कंपनी से भी जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार जीएसटी के इस फ्रॉड में विक्की भलोटिया मास्टरमाइंड है और इसके तार पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु आदि दूसरे राज्यों से जुड़े हुए है. डीजीजीआई जमशेदपुर की टीम इसकी गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर में लोहा कारोबारी के ठिकाने पर आयकर विभाग का छापा, टीम ने कागजातों को खंगाला
जमशेदपुर में अपराध रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल, एसएसपी खुद कर रहे पैदल गश्ती
जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला