जमशेदपुरः पुलिस ने शहरी क्षेत्र में बाइक उड़ाने वाले गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी के 14 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Godda: गोड्डा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को दबोचा
शहर के बर्मामाइंस थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चुराए गए 14 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. शहर में आए दिन मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. इसे देखते हुए एक स्पेशल टीम बनाई गई. इस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शहरी इलाके में बाइक चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि बीते 29 जुलाई 2023 को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी मनीष कुमार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में एक आवेदन दिया गया था. शिकायत मिलने के बाद वाहन चोर को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गयी. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई गाड़ी सूरज सिंह उर्फ केडी के पास है. प्राप्त सूचना के आधार पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर सूरज सिंह के घर से चोरी गई मोटरसाइकिल और अन्य वाहन बरामद किया और सूरज सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया है.
सूरज सिंह की निशानदेही पर आयुष नाग और श्रीनाथ रजक को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी चोरी गए अन्य वाहन बरामद किए गए. बताया गया कि सभी वाहन गोलमुरी, टेल्को एवं विरसानगर थाना क्षेत्र से चुराए गए थे. तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.