ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 10 दिनों तक चलेगा कोविड जांच अभियान, प्रशासन ने की सभी तैयारियां - जमशेदपुर में कोरोना का प्रकोप

कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार अगले 10 दिनों में सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर पर कोविड-19 जांच की जाएगी. सिविल सर्जन की ओर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके और वैसे क्षेत्र, जहां घनात्मक रोगियों की संख्या ज्यादा हो, वहां व्यापक स्तर पर कोविड-19 जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.

जमशेदपुर में 10 दिनों तक चलेगा कोविड जांच अभियान
covid test campaign to be conducted extensively in Jamshedpur for 10 days
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:11 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार अगले 10 दिनों में सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर पर कोविड-19 जांच किया जाना है. उक्त निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड हेतु प्रतिदिन जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रसार में जो कमी आई है, उसे बरकरार रखा जा सके.

ये भी पढ़ें-महिला-बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में अब एसपी ऑन स्पाट जाकर करेंगे जांच: DGP

सिविल सर्जन की ओर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके और वैसे क्षेत्र, जहां घनात्मक रोगियों की संख्या ज्यादा हो, वहां व्यापक स्तर पर कोविड-19 जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.

प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य निम्नांकित है...

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया, RT-PCR 75, TRUENAT 40, RAT 140

2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चाकुलिया- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धालभूमगढ़- RT-PCR 75, TRUENAT 40, RAT 140

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घाटशिला- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाबनी- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुगसलाई- RT-PCR 200, TRUENAT 60, RAT 500

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार अगले 10 दिनों में सभी प्रखंडों में व्यापक स्तर पर कोविड-19 जांच किया जाना है. उक्त निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड हेतु प्रतिदिन जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रसार में जो कमी आई है, उसे बरकरार रखा जा सके.

ये भी पढ़ें-महिला-बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में अब एसपी ऑन स्पाट जाकर करेंगे जांच: DGP

सिविल सर्जन की ओर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके और वैसे क्षेत्र, जहां घनात्मक रोगियों की संख्या ज्यादा हो, वहां व्यापक स्तर पर कोविड-19 जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.

प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य निम्नांकित है...

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया, RT-PCR 75, TRUENAT 40, RAT 140

2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चाकुलिया- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धालभूमगढ़- RT-PCR 75, TRUENAT 40, RAT 140

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घाटशिला- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाबनी- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुगसलाई- RT-PCR 200, TRUENAT 60, RAT 500

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा- RT-PCR 100, TRUENAT 40, RAT 140

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.