जमशेदपुर: भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. भाजपा सांसद परसुडीह इलाके में जर्जर सड़क का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने न तो मास्क पहना और बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर सड़क का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर मौत
बिना मास्क के थे ज्यादातर लोग
भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो सड़क का निरीक्षण करने सोपोडेरा मैदान पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. सांसद बिना मास्क के थे और सबके बीच घिरे रहे. भीड़ में ज्यादातर लोग बिना मास्क के थे. थोड़ी देर बाद सांसद एक बाइक सवार के पीछे बैठे और सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान न तो सांसद ने हेलमेट पहना और ना ही बाइक चलाने वाले कार्यकर्ता ने.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों पर जमशेदपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क वाले लोगों से पुलिस तुरंत जुर्माना वसूल रही है. कोरोना काल में इस तरह के आयोजन पर भी पाबंदी है. जमशेदपुर के परसुडीह में संयुक्त ग्राम विकास समिति की ओर से ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण और जनसंपर्क का कार्यक्रम रखा गया था.
राणा प्रताप चौक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं आम जनता के लिए काफी कष्टदायक है. जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू होगा. इस संबंध झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से बात हुई है. मुख्य सचिव ने प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र में सड़क की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.