जमशेदपुर: लंबे इंतजार के बाद कोविड-19 का वैक्सीन शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंच गया. रांची से कड़ी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से वैक्सीन का पहला खेप जमशेदपुर पहुंचा, जिसे साकची स्थित जिला शित श्रृंखला भंडार में रखा गया है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
जमशेदपुर में पहले खेप में 8077 वैक्सीन लाए गए हैं. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओर से विधिवत घोषणा के बाद कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इस मौके पर जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शहर में वैक्सीनेशन के लिए 8 जगहों को चिन्हित किया गया है, लेकिन पहले दिन सिर्फ दो जगहों वैक्सीन दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं: उपायुक्त और नगर निकाय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश
वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी
पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके जिला प्रशासन ने डाटा तैयार कर लिया है. साढे आठ हजार हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी.