ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पति पत्नी ने की आत्महत्या, घरेलू विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम - Jamshedpur News

जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके में एक दम्पति ने आत्महत्या (Couple Committed Suicide in Jamshedpur) कर ली है. घटना पोटका थाना क्षेत्र (potka police station area) की है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

couple committed suicide in Jamshedpur
couple committed suicide in Jamshedpur
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 4:18 PM IST

जमशेदपुर : शहर पोटका विधानसभा के ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक दम्पति ने आत्महत्या (Couple Committed Suicide in Jamshedpur) कर ली है. सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और पति पत्नी के शव को देखा. फिर पुलिस को सूचना दी. पोटका थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस के जवान कामेश्वर बेसरा ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

पोटका थाना क्षेत्र की घटना: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतला पंचायत के खापरसाई गांव में रहने वाले एक दंपति ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीण इलाके में इस तरह की घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि कर्मवीर सरदार (23 वर्षीय) के साथ अंगूरी सरदार (20 वर्षीय) की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. उनकी एक छोटी बेटी भी थी. पति पत्नी के बीच आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा होता था. मृतक कर्मवीर सरदार का भाई धर्मवीए सरदार ने बताया कि बीती शाम वह घर से बाहर गया हुआ था. सुबह जब वह घर वापस आया तो बेटी की रोने की आवाज सुनी. घर के अंदर जाकर देखा तो उसका भाई कर्मवीर और उसकी पत्नी के शव पड़े हुए थे.


पुलिस घटना स्थल पहुंची और दम्पती के शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

जमशेदपुर : शहर पोटका विधानसभा के ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक दम्पति ने आत्महत्या (Couple Committed Suicide in Jamshedpur) कर ली है. सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और पति पत्नी के शव को देखा. फिर पुलिस को सूचना दी. पोटका थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस के जवान कामेश्वर बेसरा ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

पोटका थाना क्षेत्र की घटना: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतला पंचायत के खापरसाई गांव में रहने वाले एक दंपति ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीण इलाके में इस तरह की घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि कर्मवीर सरदार (23 वर्षीय) के साथ अंगूरी सरदार (20 वर्षीय) की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. उनकी एक छोटी बेटी भी थी. पति पत्नी के बीच आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा होता था. मृतक कर्मवीर सरदार का भाई धर्मवीए सरदार ने बताया कि बीती शाम वह घर से बाहर गया हुआ था. सुबह जब वह घर वापस आया तो बेटी की रोने की आवाज सुनी. घर के अंदर जाकर देखा तो उसका भाई कर्मवीर और उसकी पत्नी के शव पड़े हुए थे.


पुलिस घटना स्थल पहुंची और दम्पती के शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.