ETV Bharat / state

जमशेदपुरः उज्ज्वला योजना में ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार, बिहार के रहने वाले हैं आरोपी - जमशेदपुर में ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोविंदपुर में रहते थे और ग्रामीणों ने इनके खिलाफ शिकायत दी थी.

Couple arrested for fraud in jamshedpur
उज्ज्वला योजना में ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:36 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों की पहचान बिहार के छपरा जिले के रहने वाली रोशनी कुमारी और संजय तिवारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-सेना बहाली के नाम पर ठगी करने वाले तीन दलाल गिरफ्तार, 3 में से 2 पंजाब का रहने वाला


पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी कुछ दिनों से जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके गोविंदपुर में रह रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि ये ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों के घर जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी देते थे और उन्हें गैस सिलेंडर बेचते थे. बुधवार को गोविंदपुर के ग्रामीण इलाके में छह लोगों को गैस बेचने के फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर गोविंदपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने की बात सामने आई है. आगे की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों की पहचान बिहार के छपरा जिले के रहने वाली रोशनी कुमारी और संजय तिवारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-सेना बहाली के नाम पर ठगी करने वाले तीन दलाल गिरफ्तार, 3 में से 2 पंजाब का रहने वाला


पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी कुछ दिनों से जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके गोविंदपुर में रह रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि ये ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों के घर जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी देते थे और उन्हें गैस सिलेंडर बेचते थे. बुधवार को गोविंदपुर के ग्रामीण इलाके में छह लोगों को गैस बेचने के फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर गोविंदपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने की बात सामने आई है. आगे की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.