जमशेदपुरः करीब ढाई माह से जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से फरार प्रेमी युगल शनिवार को शहर वापस आ गए. लौटने के साथ ही दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएसपी से मुलाकात की. इस दौरान युवती ने अपने परिवार से अपने और पति के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. डीएसपी ने दोनों से पूछताछ कर सीतारामडेरा थाना के सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ें- धनबादः 40 फीसदी बिजली कटौती से लोग परेशान, करोड़ों रुपए बकाया के चलते डीवीसी की कार्रवाई
कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा
प्रेमी युगल के एसएसपी कार्यालय पहुंचने की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन अपने-अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान जमकर बहसबाजी हुई. युवती की मां ने बेटी को अपने साथ चलने को कहा, लेकिन उसने वापस लौटने से मना कर दिया.
दरअसल सीतारमडेरा थाना क्षेत्र के कान्हू भट्ठा के रहने वाले अभिमन्यु पोथाल के स्लैग रोड की रहने वाली एक लड़की से कई वर्षों से प्रेम संबंध थे. दोनों अपने-अपने घरों से बीते 19 अक्टूबर को फरार हो गए थे. दोनों का दावा है कि वे लोग ओडिसा के भुवनेश्वर में शादी कर चुके हैं और बालिग हैं. वहीं लड़की का कहना है कि उसके परिजन इस शादी के खिलाफ हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है.