जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क किनारे एक रूई की दुकान में सोमवार रात आग लग गई. इससे दुकान में रखी रूई और रजाई, गद्दे जैसे अन्य सामान जलकर राख हो गए. इसको लेकर दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें-भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन, NH-75 जाम
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान के सामने मुख्य सड़क किनारे स्थित एक दुकान में रूई रखी है. इसमें बिक्री के लिए रूई से बने कई सामान भी रखे गए हैं. दुकानदार मो हनीफ का आरोप है कि उसके दुकान पर अधिक ग्राहक आने से पड़ोसी मो. साबिर उससे विवाद करता रहता है. इसको लेकर उसने अपनी दुकान को दूसरी जगह भी शिफ्ट कर दिया लेकिन फिर भी साबिर अपनी हरकत से बाज नहीं आया. पीड़ित का आरोप है कि साबिर कई बार उसकी दुकान में आग लगाने की धमकी दे चुका था. आज अचानक उसकी दुकान में आग लग गई. उसका आरोप है कि बीती रात आग लगने की सूचना पर दुकान पहुंचे लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. हनीफ का आरोप है कि मो. साबिर ने ही उसके दुकान में आग लगाई है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.