जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में बुधवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 13 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 404 हो गई है.
जानकारी अनुसार पूर्वी सिंहभूमम में बुधवार को मिले 9 नए कोरोना संक्रमितों में 2 लोगों का अहमदाबाद, एक का गया और तीन का ओडिशा का ट्रेवल हिस्ट्री है. नए कोरोना मरीजों में 2 संक्रमित घाटशिला, 1 घाघीडीह जेल, 3 कदमा, 1 सोनारी, 1 ओल्ड सोनारी और 1 बिष्टुपूर के रहने वाले हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बोकारो: इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी बना मजदूर, मुश्किल से पाल रहा परिवार
13 को किया गया डिस्चार्ज
टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में इलाजरत 13 व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए लोगों में एक जुगसलाई, 1 जाकिरनगर, 1 आजादनगर, 1 जवाहरनगर (मानगो), 1 बागबेड़ा, 2 घाटशिला, 1 कदमा, एक टेल्को, एक सिदगोड़ा, 2 बारीडीह, 1 मुसाबनी के रहनेवाले हैं. इसे लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने लोगों से आग्रह किया है कि बिना काम लोग घरों से बाहर ना निकलें. अगर किसी जरूरी काम से कोई निकलता भी है तो मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.