जमशेदपुर: कोरोना जांच के लिए भटकने वाले लोगों के लिए टीएमएच में सोमवार से सुविधा शुरू होने जा रही है. टीएमएच में अब तक टाटा स्टील और उससे जुड़ी कंपनियों के कर्मचारियों और भर्ती होने वाले मरीजों का ही कोरोना टेस्ट होता था. लेकिन सोमवार से आम लोग भी टीएमएच जाकर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.
लोगों की मांग और जरूरतों को देखते हुए टाटा स्टील और टीएमएच प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. डॉक्टर रंजन चौधरी ने बताया कि आरटीपीसीआर, एंटिजेन और एंटीबॉर्डी टेस्ट की सुविधा टीएमएच हर व्यक्ति के लिए शुरू कर रही है.
इसे भी पढे़ं-रांची: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- आदिवासियों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है सरकार
कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा
सरकार की तरफ से निर्धारित शुल्क देकर लोग जांच करा सकते हैं. जांच रिपोर्ट के संबंध में उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे और एंटीजन, एंटीबॉडी टेस्ट की रिपोर्ट चार घंटे में दी जाएगी. शहर और जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट होने के साथ रिकवरी रेट में बढ़ गई है. टीएमएच के पिछले सप्ताह के 84.17 के मुकाबले इस सप्ताह रिकवरी रेट बढ़ कर 87.16 पहुंच गया है. 80 आयु और उससे अधिक उम्र के 124 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं मृत्यु के मामले में भी अच्छी खबर है. एक माह तक टीएमएच में हर दिन 4 से 8 मौत हुआ करती थी. अब वह एक सप्ताह में पांच हो गई है. इससे यह साफ है कि कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास लोगों में हो रहा है.