जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए जांच की गति बढ़ा दी गई है. वहीं, जिले के पुलिसकर्मियों की लगातार जांच कराई जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों के रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया है कि 50 पुलिस कर्मियों में 9 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए है.
इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गौरव का दिन, पूर्ववर्ती छात्र रोहित कटारिया फ्रांस से राफेल लेकर लौटे भारत
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि पूर्व में पहले चरण में 75 पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई थी, जिसमें 15 पॉजिटिव पाए गए थे.
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया है कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस मुख्यालय परिसर में टीम द्वारा रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट जल्द मिल रही है. गुरुवार को दूसरे चरण में 50 पुलिसकर्मियों की जांच की गई, जिसमें 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है और बाकी पुलिसकर्मियों को ऐतिहात बरतने को कहा गया है.