ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 1,77,814 लोगों की कोरोना जांच, रिकवरी रेट 81.8 प्रतिशत

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में जिले में अब तक कुल 1,77,814 कोविड संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 12,758 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, उपायुक्त सूरज कुमार ने संक्रमितों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने नियमित अंतराल पर ऑक्सीमीटर से रोज ऑक्सीजन स्तर की जांच करें.

corona cases in east singhbhum
उपायुक्त सूरज कुमार
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:41 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिले में कोविड से बचाव और रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 1,77,814 कोविड-19 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 12,758 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 10,441 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

corona cases in east singhbhum
पूर्वी सिंहभूम कोरोना रिकार्ड

रिकवरी रेट 81.8 प्रतिशत
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कुल संग्रह किए गए सैंपल में से पॉजिटिव केस का प्रतिशत 7 है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक किए गए नमूना संग्रह के अनुसार जिला का टेस्ट/मीलियन 66,349 है, जिसमें लगातार वृद्धि हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. साथ ही जिले का रिकवरी रेट 81.8 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- लैब टेक्नीशियन के कैडर को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

लक्षण दिखने पर कराए कोरोना जांच
उपायुक्त सूरज कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार का प्राथमिक लक्षण जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वे जल्द से जल्द इसकी जानकारी अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र को देते हुए अपने सैंपल की जांच कराए, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके. सकारात्मक सोच के साथ इस बीमारी के जांच और इलाज के लिए आगे आए.

संक्रमित करें ऑक्सीजन स्तर की जांच
उपायुक्त ने अपील किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग नियमित अंतराल पर ऑक्सीमीटर के द्वारा अपने ऑक्सीजन के स्तर की जांच करते रहें. किसी प्रकार की तकलीफ महसूस होने पर जिला नियंत्रण कक्ष में 0657-2440111, 9431301355, 8987510050 पर कॉल करें या नजदीकी स्वास्थ केंद्र से संपर्क करें.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिले में कोविड से बचाव और रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 1,77,814 कोविड-19 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 12,758 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 10,441 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

corona cases in east singhbhum
पूर्वी सिंहभूम कोरोना रिकार्ड

रिकवरी रेट 81.8 प्रतिशत
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि कुल संग्रह किए गए सैंपल में से पॉजिटिव केस का प्रतिशत 7 है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक किए गए नमूना संग्रह के अनुसार जिला का टेस्ट/मीलियन 66,349 है, जिसमें लगातार वृद्धि हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. साथ ही जिले का रिकवरी रेट 81.8 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- लैब टेक्नीशियन के कैडर को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

लक्षण दिखने पर कराए कोरोना जांच
उपायुक्त सूरज कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार का प्राथमिक लक्षण जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वे जल्द से जल्द इसकी जानकारी अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र को देते हुए अपने सैंपल की जांच कराए, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके. सकारात्मक सोच के साथ इस बीमारी के जांच और इलाज के लिए आगे आए.

संक्रमित करें ऑक्सीजन स्तर की जांच
उपायुक्त ने अपील किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग नियमित अंतराल पर ऑक्सीमीटर के द्वारा अपने ऑक्सीजन के स्तर की जांच करते रहें. किसी प्रकार की तकलीफ महसूस होने पर जिला नियंत्रण कक्ष में 0657-2440111, 9431301355, 8987510050 पर कॉल करें या नजदीकी स्वास्थ केंद्र से संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.