जमशेदपुर: शहर में मंगलवार को 69 कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ टाटा मुख्य अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना से हो रही मौतें लगातार जारी है. मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मौत के बाद जमशेदपुर में अब मरने वालों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है.
मरने वालों में एक नवजात बच्ची शामिल
जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में मंगलवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. मरने वालों में जमशेदपुर सीमावर्ती इलाके से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर की एक नवजात बच्ची भी शामिल है. नवजात को तेज बुखार की शिकायत पर 18 जुलाई को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को नवजात की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
ये भी पढ़ें-कोयला तस्करी मामले में CID जांच शुरू, रडार पर पुलिस और सीसीएल अफसर
कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 तक पहुंची
दूसरी मौत बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. उसे भी तेज बुखार और सांस लेने की शिकायत पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जमशेदपुर में पांच दिनों से लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है. कोरोना से लगातार मौत हो रही है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में एक के बाद एक हो रही मौतें आम जनों को डरा रही है. कदमा की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 तक पहुंच चुकी है, जिसमें अबतक मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है.